तीनों प्राधिकरणों में बनेंगे निवेश के केंद्र, दिया निर्देश

तीनों प्राधिकरणों में बनेंगे निवेश के केंद्र, दिया निर्देश

Greater Noida: आने वाले समय में नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी निवेश का एक प्रमुख केंद्र बनेंगे। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरणों से कहा कि निवेशकों को सहयोग देकर निवेश के लिए आमंत्रित किया जाए जिससे रोजगार के अवसर खुलें। उन्होंने नोएडा में प्लॉट आवंटन के बाद क्रियाशील नहीं कराने वाले आवंटियों पर सख्ती बरतते हुए आवंटन निरस्त करने को कहा।

साथ ही नोएडा एयरपोर्ट को यमुना सिटी और ग्रेनो के लिए टर्निंग पॉइंट बताया और कहा कि इन शहर जैसी बसावट और इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे उत्तर भारत में नहीं है। बड़े स्तर पर निवेश होने पर बड़ी कंपनियों के आने से यहां के युवाओं को हाई पैकेज सैलरी मिलेगी। युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और ग्रेटर नोएडा व यमुना सिटी तरक्की करेगा। युवाओं और रोजगार चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर उन्हें इस स्थान पर मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में तीनों प्राधिकरणों की अलग-अलग समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने कहा, आबादी, लीजबैक व किसानों से जुड़े अन्य मसलों को प्राथमिकता पर हल करके आगे बढ़ें। उनसे जमीन लेकर ग्रेनो का विस्तार करें। ग्रेनो फेज टू के लिए जमीन अधिग्रहित कर विकसित करें और बड़े निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करें। बड़ी कंपनियों के आने से तमाम छोटी कंपनियां खुद ही आने लगेंगी। उन्होंने कहा कि नोएडा में जमीन आवंटन के बाद औद्योगिक, संस्थागत और वाणिज्यिक भूखंडों को क्रियाशील कराने पर जोर देना चाहिए ताकि यहां रोजगार मिल सके। बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रमुख सचिव आलोक कुमार के समक्ष ग्रेटर नोएडा की तस्वीर साफ की।

यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में उन्होंने एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली। उन्हें बताया एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन के लिए सभी औपचारिकताएं की जा रही हैं। इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क, सेमीकंडक्टकर पार्क, अपेरल पार्क सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी। फिल्म सिटी के मास्टर प्लान पर भी उन्होंने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से हल करने की सलाह दी।

उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए गंगाजल की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की जानकारी ली। वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। प्रमुख सचिव ने कहा, ग्रेनो को आगे बढ़ाने और निवेश का केंद्र बनाने के लिए यही सही समय है। उन्होंने परी चौक समेत बड़े चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए।