गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा

Ghaziabad: के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसे में दो सिपाहियों की मौत हो गई। इनमें से एक दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्‍स्टेबल था, जबकि दूसरा सिपाही गाजियाबाद की पुलिस लाइन में चल रहा था। फिलहाल दोनों की तैनाती एक बिल्डर की सुरक्षा में गनर के रूप में थी।

जानकारी के मुताबिक निखिल चौधरी नाम का एक बिल्डर है। उसके पिता की कुछ समय पहले हत्या हो गई थी। उसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से निखिल चौधरी को दो गनर दिल्ली पुलिस से और एक गनर गाजियाबाद पुलिस से मिले हुए थे। देर रात अपनी इनोवा कार में अपने ड्राइवर और एक गनर दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल और गाजियाबाद के सिपाही के साथ सवार होकर थाना इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत कनावनी पुलिया के पास से निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज गति में थी। गाड़ी अचानक ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ख़डी गाड़ी में जा टकराई। इस दौरान गाड़ी में सवार दोनों सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और बिल्डर को मामूली चोट आईं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि बिल्डर निखिल चौधरी अपने दो गनर ड्राइवर मनोज के साथ इनोवा कार से सवार होकर आ रहा था। देर रात कनावनी पुलिया के पास तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और सड़क के किनारे खड़ी अन्य दो गाड़ियों से जा भिड़ी। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के सिपाही जय ओम शर्मा और गाजियाबाद के सिपाही जयवीर राघव की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बिल्डर और उसका ड्राइवर भी घायल हुआ। इसकी सूचना मौके पर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि ड्राइवर और निखिल चौधरी को मामूली चोट आई। फिलहाल निखिल चौधरी मौके से फरार हो गया, जबकि ड्राइवर से गहन पूछताछ की जा रही है।