अखिलेश यादव पर चढ़ा स्वामी प्रसाद का भूत
Ghaziabad: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद के बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर स्वामी का भूत चढ़ा है। यही नहीं अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना विक्रम बेताल से कर डाली।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है। अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है, वे स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा। वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि 1990 में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवाकर अपने कर्तव्य का पालना किया था। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासी हमले तेज हो गए हैं।