ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिम संचालक को पीटा और भतीजे को मारी गोली
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मारपीट का अलग ही मामला सामने आया है। मिलक लच्छी गांव में रंजिश में जिम संचालक और उनके भतीजे पर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि पीड़ित ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने कई राउंड फायर किए। इसमें से एक गोली जिम संचालक के भतीजे के पैर में लग गई। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि मिलक लच्छी गांव निवासी सोनू यादव द बुल्स नाम से जिम चलाते हैं। रविवार दोपहर वह अपने घर पर भतीजे संदीप के साथ बैठे थे। उन्होंने बताया कि दो साल से पड़ोसी सुभीत नागर और संदीप नागर से उनके बीच रंजिश है। रविवार को वह फोन पर परिचित से बात करते हुए गाली दे रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी सुभीत और संदीप ने खुद को गाली देने की बात समझ मारपीट शुरू कर दी। जिम मालिक का आरोप है कि घर में घुसे चार से पांच लोग डंडों से मारपीट करने लगे।
जिम संचालक के भतीजे संदीप ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपियों ने कई राउंड फयरिंग की। एक गोली भतीजे संदीप के पैर में लग गई। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी सुभीत नागर और संदीप नागर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।