ग्रेटर नोएडा में सेवा का पर्व — रामलाल वृद्धाश्रम का तीसरा स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा में सेवा का पर्व — रामलाल वृद्धाश्रम का तीसरा स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा में रामलाल वृद्धाश्रम एवं गौशाला का तीसरा स्थापना दिवस, 6 मई को होगा सेवा समागम कार्यक्रम


 ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 स्थित रामलाल वृद्धाश्रम एवं गौशाला अपने तीसरे स्थापना दिवस पर एक विशेष "सेवा समागम कार्यक्रम" का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 6 मई 2025 को दोपहर 1 बजे से लॉएड्स कॉलेज के सामने, एमिटी रोड पर स्थित आश्रम में होगा।

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ, संस्था के सहयोगी सदस्यों का सम्मान और सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इस समय आश्रम में 60 वृद्धजन और 40 गौमाताएँ निःशुल्क सेवा के अंतर्गत निवासरत हैं।

संस्था ने समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर जरूरतमंदों की सेवा में सहभागी बनें और पुण्य अर्जित करें।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष विनय शर्मा का 24वां जन्मदिन भी मनाया जाएगा।


शिव प्रसाद शर्मा (अध्यक्ष), राजकुमार जैन, नंदकिशोर शर्मा, विवेक लाल, संजय जैन, बंटी अग्रवाल, रमनाथ सिंह, राजेश सूरी, डी. डी. बंसल, नीरज शर्मा, धर्मेंद्र बलियानी, टी. के. दास