नोएडा शहर में फिसड्डी साबित हो रहा है बिजली बोर्ड, लगातार फेल हो रही आपूर्ति
Noida: उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर एक प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। नोएडा शहर में बिजली के आपूर्ति करने वाला बिजली बोर्ड (UPPCL) पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहा है।जैसे ही गर्मी का कहर बढ़ रहा है वैसे ही नोएडा शहर में बिजली की आपूर्ति लगातार फेल हो रही है नोएडा के नागरिक बिजली की आपूर्ति फेल होने से त्रस्त है
आपको बता दे कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही वैसे नोएडा के नागरिकों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। नोएडा शहर में बिजली आपूर्ति लगातार फेल हो रही है। बिजली की आपूर्ति के लगातार फेल होने का कारण बिजली की लाइनों के तारों का जर्जर होना तथा बिजली के उपकरणों का उचित रखरखाव न होना है। नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों तथा नोएडा शहर से जुड़े हुए ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति लगातार विफल हो रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को सेक्टर-45 सदरपुर में करीब छह घंटे से अधिक समय तक बिजली ई आपूर्ति ठप रही। अधिक लोड बढ़ने के कारण बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और उपकरण भी फुंक गए। इसे एक-एक घंटे के अंतराल पर तीन बार बदला गया, जिसके बाद शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इस तरह के हालात सिर्फ सदरपुर ही नहीं, बल्कि शहर के और भी कई सेक्टरों, गांवों व कॉलोनियों के भी हैं, जहां कभी मरम्मत के नाम पर तो कभी तकनीकी खराबी के नाम पर जमकर बिजली कटौती की जा रही है। दरअसल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के नोएडा जोन में तापमान बढ़ते ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है। रोज बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी पारा करीब 42 तक पहुंच गया। बिना बिजली के घर में एक मिनट रुकना भी मुश्किल हो रहा था। लोगों ने इसकी शिकायत लगातार हेल्पलाइन नंबर पर की। हेल्पलाइन नंबर व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरे दिन अधिकारी उपभोक्ताओं को जल्द विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाने का आश्वासन देते रहे। सेक्टर-45 सदरपुर के रहने वाले शिवम चौहान ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बिजली चली गई। काफी देर तक नहीं आई तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की तो पता चला कि 18 नंबर गली में कुछ खराबी आई है, जिसे ठीक करने के लिए बिजली काटी गई है। क्षेत्र के अधिशासी अभियंता मंदीप सिंह का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें मिली
थीं।