नोएडा में बेशकीमती जमीन पर बना डंपिंग ग्राउंड

नोएडा में बेशकीमती जमीन पर बना डंपिंग ग्राउंड

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में करोड रुपए की कीमत के एक कमर्शियल प्लाट को नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा शहर भर से काटे जाने वाले पेड़ तथा घरों का मिक्स कूड़ा नोएडा के इस कमर्शियल प्लाट में डंप किया जा रहा है। करोडों रुपए की कीमत वाले इस कमर्शियल प्लाट पर जमा कूड़े में दो बार आग भी लग चुकी है।

आपको मालूम है कि नोएडा में जमीनों की कीमत आसमान पर है। नोएडा में एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत कई सेक्टर में लाखों रुपए में है। ऐसे में नोएडा की प्राइम लोकेशन सेक्टर 32 में नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर व स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़े कमर्शियल प्लाट को कूड़े के देर में तब्दील कर दिया है। नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कमर्शियल प्लाट पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी शहर भर के पेड़ों की छटनी करने के बाद सूखी टहनियां, पत्तों के अलावा घरों का मिक्स कूड़ा भी डंप कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण की इस लापरवाही से आसपास के सेक्टर में रहने वाले निवासी बेहद नाराज हैं।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 32 में स्थित कमर्शियल प्लाट को बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में जमा कूड़े में दो बार आग लग चुकी है। सूखे पत्तों और टहनियां में लगी आग से उठने वाले धुएं ने आसपास के आवासीय सेक्टर में रहने वालों की शामत खड़ी कर दी थी। बीते 25 मार्च 2024 को दूसरी बार जब आग लगी तो उसे बुझाने में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के फायर डिपार्टमेंट को तीन दिन लग गए थे।

दऱअसल नोएडा शहर के सामाजिक संगठन जिला डेवलपमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (डीडीआरडब्लूए फेडरेशन) के अध्यक्ष एनपी सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में संस्था के अध्यक्ष एनपी सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया है कि सेक्टर 32 नोएडा के कमर्शियल प्लाट में हॉर्टिकल्चर विभाग और हेल्थ विभाग द्वारा दोबारा कूडा डालकर डंपिंग यार्ड में तब्दील कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2024 को इसी प्लॉट में लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग को 3 दिन का समय लगा था और पूरा शहर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया था। जिसके विरोध में शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा और अखबारों द्वारा आवाज उठाई गई थी और अनुरोध किया गया था कि सेक्टर 32 नोएडा के कमर्शियल प्लाट को डंपिंग यार्ड में कन्वर्ट न किया जाए।

सीएम योगी को लिखे पत्र उन्होंने बताया कि 14 मई 2024 सुबह डीडीआरडब्लूए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा सेक्टर 32 के इस कमर्शियल प्लाट का दौरा किया गया और पाया कि नोएडा प्राधिकरण हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा पुनः इस कमर्शियल प्लॉट में पेड़ों की कटिंग का कूड़ा डालना शुरू कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग द्वारा 20 सेक्टर 36 की ओर मिक्स कूड़ा डालकर इस प्लॉट को डंपींग यार्ड बनाने में मदद करी जा रही है। हर साल इस कमर्शियल प्लाट में आग लगती है और शहर वासी परेशान होते हैं।

यह प्लॉट कमर्शियल प्लॉट है डंपिंग यार्ड नहीं इसलिए इस प्लॉट पर कूड़ा डालने से रोकना नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। परंतु नोएडा प्राधिकरण खुद इस प्लॉट में कूड़ा डलवा रहा है और जब यह प्लॉट भर जाता है उसके उपरांत इस कूड़े में आग लगवा दी जाती है। जिससे शहरवासी बेहद परेशान होते हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी से अपील की है कि इसकी जांच करवाई जाए और जो अधिकारी ऐसा करवा रहा है उसके विरुद्ध तुरंत एक्शन लिया जाए और सेक्टर 32 के कमर्शियल प्लाट पर कूड़ा डालने से रोका जाए।