मदद के बहाने बदलते थे डेबिट कार्ड, नोएडा पुलिस संग मुठभेड़ में दो अरेस्ट, मिले 26 बैंकों के ATM

मदद के बहाने बदलते थे डेबिट कार्ड, नोएडा पुलिस संग मुठभेड़ में दो अरेस्ट, मिले 26 बैंकों के ATM

Noida: नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में एटीएम बूथ पर मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले दो बदमाशों को फेज दो थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। ये दोनों मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। कुछ दिनों से नोएडा में वारदात कर रहे थे। इनके पास से 26 अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाने की पुलिस ने सेक्टर 82 कट भंगेल पर चेकिंग के दौरान एक बाइक को रुकने का इशारा किया। युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने पीछा किया तो एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दोनों की पहचान हनीफ व शकील के रूप में हुई है। इनके पास से 2 तमंचे, जिंदा कारतूस, बाइक और 26 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद हुए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि महीने के शुरू में चिह्नित एटीएम बूथ पर खड़े हो जाते हैं। एक बाहर रहता है। दूसरा एटीएम के पास खड़ा रहता।

जैसे ही कोई रुपये निकालने आता तो आरोपी मदद के बहाने उनके पास जाकर धोखे से कार्ड बदल लेते हैं। आरोपी उसी समय पासवर्ड भी जान लेते थे। इसके बाद आगे जाकर दूसरे एटीएम से रुपये निकालकर दूसरे जिले में भाग जाते हैं। इस वजह से पुलिस दोनों को पकड़ नहीं पाती थी।