बुलाती है मगर जाने का नहीं, हनीट्रैप करने वाली दो महिलाओं समेत छह गिरफ्तार
Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य सामान मिला है। पुलिस ने बताया है कि राज चौधरी उर्फ हसीन मोहम्मद, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद, राहुल कुमार, संजना यादव और रिफा उर्फ रुस्तम को परी चौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक कार, 5 आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड, आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।
10 जून को अभियुक्तों ने अपनी महिला मित्र रिफा के जरिए मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान को जाल में फंसाया था। पीड़ित को पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया गया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर आया था। इसकी जानकारी रिफा ने अपने सह-अभियुक्तों को दी। मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कॉर्पियो से संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद और राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद असादुर रहमान और उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली-गलौज और मारपीट की।
पीड़ित से पांच लाख रुपये मांगे गए और ऐसा नहीं करने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इससे डरकर असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी में रखे 50,000 रुपये अभियुक्तों को दिए थे। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरोह के बारे में सारी जानकारी जुटा रही है।