जेवर एयरपोर्ट से बहुत जल्द उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, ट्रायल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की मंजूरी का इंतजार
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जल्द ही ट्रायल शुरू हो सकता है। नेविगेशन उपकरणों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया को समय से पहले पूरा किया गया है, जिससे ट्रायल शुरू करने में कोई बाधा नहीं बची है। माना जा रहा है कि अब केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ही अनुमति मिलने का इंतजार है। 17 अप्रैल से जेवर में बन रहे एयरपोर्ट पर नेविगेशन उपकरणों को लगाने की प्रक्रिया चल रही थी। इन उपकरणों की जांच के लिए यहां बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-300 ने उड़ान भरकर उपकरणों को परखा गया। बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-300 से डॉपलर वेरी हाई फ्रिक्वेंसी ओमनी रेंज उड़ान भरी गई। इनमें एडीवीआर कैलिब्रेशन फ्लाइट के माध्यम से नेविगेशन उपकरणों ने हर उड़ान में सही काम किया।
जांच को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल का समय था लेकिन समय से पहले ही इस पूरा कर लिया गया। जांच में नेविगेशन और रडार के माध्यम से बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-300 को सही दिशा में सूचनाएं प्रसारित की गई हैं। हर दिन इसे करीब आधे घंटे तक उड़ाया गया। इस सफलता के मायने यह भी माने जा रहे हैं कि अब अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट से कमर्शल उड़ान शुरू हो जाएगी। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लि. कंपनी के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 17 अप्रैल से नेविगेशन उपकरणों की जांच शुरू की थी और समय से पहले ही उसे पूरा सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया।
27 मार्च को एयरपोर्ट पर रडार आ गया था। उससे पहले उड्डयन विमानन मंत्रालय की टीम यहां दौरा कर चुकी है। 15 लोगों की टीम ने एयरपोर्ट का बारीकी से निरीक्षण किया था। टीम ने कुछ कामों को जल्द पूरा करने को कहा था। ये काम भी अंतिम चरण में हैं। माना जा रहा है कि मई में किसी भी दिन से एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो सकता है।
एयरपोर्ट पर 3900 मीटर का रनवे तैयार है। एटीसी पहले ही तैयार हो चुका है। अब नेविगेशन उपकरणों की जांच का काम भी हो गया है। अब एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरु होने में कोई बड़ा काम नहीं बचा है। अब बस ट्रायल शुरु कराने के लिए तारीख की घोषणा का इंतजार है। इसी साल अक्टूबर 2024 से यहां से उड़ाने भरी जानी शुरू हो जाएंगी।