गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे 2 लोग
NOIDA: गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में देर रात बुजुर्ग महिला और पुरुष लिफ्ट में फंस गए। अचानक झटका लगने के कारण लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में रुक गई।
आरोप है कि कई बार सुरक्षा अलार्म बजाया गया, लेकिन कोई मदद में नहीं मिली। कुछ देर बाद सुरक्षा गार्ड और निवासियों ने मिलकर सीढ़ी के सहारे दोनों को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में रविवार देर रात एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष लिफ्ट में नीचे से ऊपर जाने के लिए सवार हुए। तभी अचानक झटका लगने के कारण लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में अटक गई।
करीब 10 मिनट तक दोनों लिफ्ट में फंसे रहे। कुछ समय बाद निवासियों ने सुरक्षा गार्ड की मदद लेकर दोनों लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। इस मामले में एओए से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।