कोचिंग से लौट रहे छात्र के अपहरण की कोशिश

कोचिंग से लौट रहे छात्र के अपहरण का प्रयास, पीड़ित ने सात लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
Greater Noida । सादोपुर की झाल पर पढ़ने आए छात्र ने आरोप लगाया है की जब वह.कोचिंग सेंटर से लौट रहा था तो कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया। उसने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे उनके चंगुल से बचाया। छात्र के चाचा ने दो लोगों को पहचानने का दावा करते हुए सात के खिलाफ बादलपुर कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के रहने वाले गोपी नागर सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।उन्होंने बताया कि उनका भतीजा सौरभ नागर स्नातक के बाद सादोपुर में कोचिंग जाता है। शुक्रवार को वह कोचिंग सेंटर से बाहर निकला तभी गेट पर खड़े सात लोगों ने उसे जबरन खींच कर कार में डालने का प्रयास किया। उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग आवाज सुनकर उसकी ओर दौड़े। आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित परिजनओ का आरोप है कि करीब दो माह पहले भी कोचिंग में बैठने को लेकर छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था। उस समय अध्यापक ने समझौता करा दिया था। मगर आरोपी पक्ष रंजिश मान कर अपहरण करके बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।