श्री मनोरथा नंदम फाउंडेशन के पावन तत्वाधान में हाइडे पार्क सोसायटी सेक्टर 78 नोयडा में श्रीमद् भागवत कथा
Noida: श्री मनोरथा नंदम फाउंडेशन के पावन तत्वाधान में हाइडे पार्क सोसायटी सेक्टर 78 नोयडा में आयोजित 2 से 8 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा में आए हुए वृंदावन से प्रसिद्ध कथाकार मां पीतांबरापुत्र आचार्य नरेश जी महाराज ने कथा के चतुर्थ दिवस में महाराज ने कहा जीवन का लक्ष्य केवल प्रभु प्राप्ति का होना चाहिए मनुष्य को चाहिए की भौतिक संपत्तियों को प्राप्त करने के लिए वह बार-बार प्रयास करता है
इसी प्रकार अपना कल्याण करने के लिए महापुरुषों की सत्पुरुषों की गुरुजनों की सन्निधि में रहकर के बार-बार आग्रह करके उनका अनुग्रह प्राप्त करना चाहिए कथा मन के मेल को धो करके मन को शुद्ध करती है और प्रभु के श्री चरणों में जोड़ती है अगर विश्वास सच्चा होगा तो प्रह्लाद जी की तरह खंबे में से भी भगवान को प्रकट किया जा सकता है ,पूज्य महाराज श्री ने भगवान के जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण का दिव्य वर्णन करके आनंदित किया और पूज्य महाराज श्री ने सभी भक्तों से सनातन संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहने का आग्रह किया
इस सुंदर अवसर पर कथा के आयोजक गौरव ज्योति जी सपरिवार एवं सोसायटी के सभी भक्तजन उपस्थित रहे....