प्रॉपर्टी देखकर लालची बन बैठी नवविवाहिता, पति व ससुर पर…

प्रॉपर्टी देखकर लालची बन बैठी नवविवाहिता, पति व ससुर पर…

Noida: नोएडा के थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट करने, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने तथा घर से जेवरात ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

सेक्टर-20 निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे का विवाह उड़ीसा निवासी से किया था। शादी के कुछ दिनों तक उनकी पुत्रवधू का व्यवहार ठीक रहा लेकिन इसके बाद वह उनके पुत्र के साथ बेवजह झगड़ा करने लगी। उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने जब अपनी पुत्रवधू को ऐसा करने से मना किया तो वह उनके साथ भी मारपीट करने लगी। पीड़ित का आरोप है कि उनकी पुत्रवधू ने उनकी पत्नी के साथ भी कई बार मारपीट की और जान से मारने की नियत से गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।

पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने अपनी पुत्रवधू के पिता, चाचा से इसकी शिकायत की। पुत्रवधू के पिता और चाचा ने समझाने के बजाय उल्टा उसे भड़काना शुरू कर दिया। उनकी संपत्ति को हड़पने की नीयत से पुत्रवधू ने अपने परिजनों के कहने पर कई बार उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। पुत्रवधू की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रवधू को घर से बेदखल कर दिया। इसके बावजूद भी उनकी पुत्रवधू और उसके परिजन उन्हें लगातार परेशान करते रहे। प्रमोद राउत का आरोप है कि उन्हें तथा परिजनों को दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये हड़प लिए गए। 25 नवंबर को पुत्रवधू के परिजनों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए साढ़े 6 लाख रुपये छीन लिए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। न्यायालय के निर्देश पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पिता सेनापति नायक, चाचा बनवाली नायक, राजू नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।