रैपिड रेल से जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू

रैपिड रेल से जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू

Noida: जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक रैपिड रेल की कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू हो गया है। 72 किमी तक बनने वाली रैपिड रेल की लाइन में कहां-कहां स्टेशन बनेंगे, कहां कैसा रूट है, इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर डीपीआर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट को हाईस्पीड कनेक्टिविटी देने के लिए रैपिड रेल से जोड़ने का फैसला शासन स्तर से लिया गया है।

गाजियाबाद स्थित रैपिड रेल के स्टेशन से एयरपोर्ट तक यह लाइन बिछाई जाएगी। इसमें अलग-अलग जगह 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। गाजियाबाद स्थित आरआरटीएस के बाद अगला स्टेशन गाजियाबाद साउथ में बनेगा। इसके बाद ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2, नॉलेज पार्क-5, सूरजपुर, परी चौक, ईकोटेक-6, दनकौर, यीडा नॉर्थ सेक्टर-18, यीडा सेंट्रल सेक्टर-21-35 और इसके बाद जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास रैपिड रेल का स्टेशन बनेगा।

शासन स्तर पर चीफ सेक्रेटरी के निर्देशन में हुई मीटिंग में इसके लिए 72 किमी लंबा रूट बनाने का निर्णय पिछले महीने लिया गया था। एनसीआरटीसी की ओर से प्रस्तुत की गई फिजिबिलिटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद एनसीआरटीसी को इसकी डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दी गई।