गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी

गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी
गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी

Greater Noida: उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को स्माईल आनलाईन पोर्टल पर आई.डी. एवं प्रमाण-पत्र आनलाईन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया । साथ ही कहा गया कि सबसे ज्यादा आई.डी. व प्रमाण-पत्र जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा ही किया गया हैं । समाज कल्याण विभाग द्वारा गरिमा गृह पर भी कार्य कर रहा हैं जिसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया हैं जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई व्यवस्थानुसार समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा ।

 उक्त गोष्ठी में सुश्री रामकली, बसेरा सामाजिक संस्थान(एनजीओ) द्वारा ट्रांसजेन्डर व्यक्तियों की समस्या से गोष्ठी में उपस्थित समस्त जिला प्रशासन को अवगत कराया गया कि किस प्रकार से समाज हमें कोई स्थान नहीं देता, समाज का दृष्टिकोण हीनभावना से ग्रस्त हैं । सुश्री रामकली ने कहा कि कुछ लोग अभी तक ट्रांसजेन्डर और किन्नर समाज में अन्तर नहीं जानते हैं जिसके बारे में उन्होने विस्तार से अवगत कराया । उनके अनुसार ट्रांसजेन्डर समुदाय या किन्नर समाज दोनों ही समाज में सम्मान के पात्र हैं उन्हें दान नहीं चाहिए उन्हें कम्पनियों, फैक्ट्रियों को योग्यता के आधार पर कार्य चाहिए । समाज ने अभी तक ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को अपनाया नहीं हैं जब तक समाज का दृष्टिकोण नहीं बदलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा । उनके अनुसार ट्रांसजेन्डर सुरक्षा सेल गठित किया जा चुका हैं परन्तु कार्यरत नही हुआ हैं तथा उनका सुझाव हैं कि ट्रांसजेन्डर सुरक्षा सेल में एक ट्रांसजेन्डर समुदाय का व्यक्ति भी सदस्य होना चाहिए जिससे उनकी जटिल समस्याओं को सुनकर पुलिस विभाग अपने स्तर से कार्यवाही कर सके। सुश्री रामकली, बसेरा सामाजिक संस्थान द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान करते हुये उपहार भेंट किया गया ।

जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले ट्रांसजेन्डर समुदायों के व्यक्तियों की समस्त समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा अपना मंतव्य व्यक्त किया साथ में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग से आग्रह किया कि वे भी ट्रांसजेन्डर समुदायों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन अपने स्तर से भी करें जिससे इनकी जो भी समस्याएं पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग से हैं उनका निराकरण करने का भरसक प्रयास किया जाये । 

उक्त गोष्ठी में “साहस” संगठन की अध्यक्ष सुश्री दीपिका द्वारा “साहस” के विषय में सम्पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन को अवगत कराया गया तथा ट्रांसजेन्डर एवं किन्नर समुदाय के अंतर को अपने मंतव्य एवं उदारहण सहित प्रस्तुत किया गया जिसके विषय में जनमानस को जानकारी होना अतिआवश्यक हैं । साथ ही यह भी अवगत कराया गया हैं कि साहस संगठन द्वारा एक हेल्पलाइन भी ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये बनाया गया हैं ।

उनके द्वारा अवगत कराया गया हैं कि राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, गौतमबुद्धनगर एक अकेला ऐसा चिकित्सालय हैं जहाँ ओपीडी के लिये लाईन ट्रांसजेन्डर के समुदाय के व्यक्तियों के लिये अलग से बनाई गई हैं इसके लिये राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सम्मान का पात्र हैं ।

सुश्री रामकली द्वारा ट्रांसजेन्डर समुदायो की ओर से गृह, शिक्षा, नौकरी व पेंशन के लिये जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के समक्ष आग्रह किया गया जिसके लिये जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर को निर्देशित किया गया हैं कि वे संज्ञान लेते हुये शासन या भारत सरकार द्वारा की गई व्यवस्थानुसार कार्यवाही करें ।

उक्त गोष्ठी के कार्यक्रम में श्री सूर्य प्रताप सिंह, एसीपी (मुख्यालय), श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री अजय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी(जिला पंचायत), सुश्री नीरज, इंस्पेक्टर (ट्रांसजेन्डर सुरक्षा सेल), श्री संजय सिंघानिया, कॉन्स्टेबल, डॉ. टीकम सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री आलोक रंजन, सहायक विकास अधिकारी(जेवर), श्री फिरोज खान, अधिशाषी अधिकारी, जहाँगीरपुर, सुश्री दीपिका शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका परिषद-दादरी तथा श्री मुकेश कुमार, नगरपंचायत-बिलासपुर, श्री श्रवण कुमार, नगरपंचायत-बिलासपुर, नगरपंचायत-दनकौर तथा अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया ।