24 घंटे भी सलाखों के पीछे ड्रग्स तस्करों को नहीं रोक पाई पुलिस, तीन को मिली अंतरिम जमानत

24 घंटे भी सलाखों के पीछे ड्रग्स तस्करों को नहीं रोक पाई पुलिस, तीन को मिली अंतरिम जमानत

Greater Noida:सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शैक्षिक संस्थानों में छात्रों को मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते नौ आरोपितों को मयूर गोलचक्कर के सामने से गिरफ्तार किया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए नौ आरोपितों में से तीन सागर बजाज आदित्य व अपूर्व सक्सेना को गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है। एक दिसंबर को तीनों को दोबारा कोर्ट के समक्ष समर्पण करना होगा।

126 कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए नौ आरोपितों में से तीन सागर बजाज, आदित्य व अपूर्व सक्सेना को गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है।

एक दिसंबर को तीनों को दोबारा कोर्ट के समक्ष समर्पण करना होगा। वहीं छह अन्य आरोपितों को जेल भेजा गया है। पुलिस के दावों को कोर्ट में ऐसा झटका लगा है कि हर कोई यह सोचने पर मजबूर है आखिर आरोपितों के पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ या फिर मामले में कुछ और खेल है।


कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जिन तीन छात्रों को जमानत दी गई है कि उनके पास से कम मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। छात्रों की परीक्षा है। ऐसे में उनको अंतरिम जमानत दी जाती है।

दरअसल, सेक्टर 126 कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा। कहा कि आरोपित पढ़ाई की आड़ में शिक्षण संस्थानों में गांजा सप्लाई करते है। उनके इस तथ्य को कोर्ट ने सुना और कहा कि छात्रों की परीक्षा ज्यादा जरूरी है।