गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला की लाश
Greater Noida: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव पानी की टंकी के अंदर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। घटना के बाद से महिला का पति गायब है। पुलिस को उसके घर पर ताला लगा मिला है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।
कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।