कई महीने वेतन न मिलने के कारण तीन दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था का हाल खराब

कई महीने वेतन न मिलने के कारण तीन दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था का हाल खराब

GREATER NOIDA:   ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई महीने वेतन न मिलने के कारण तीन दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे सेक्टर में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। धनतेरस और दिवाली पर लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
सफाई कर्मचारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर वेतन के भुगतान और वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं। वह दीवाली पर बोनस की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में सेक्टर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगने शुरू हो गए हैं।

डेल्टा 2, 3, अल्फा 2, 1, बीटा 1, 2, गामा 1, 2, म्यू 1, ज्यू 1, पी3 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 सहित अन्य सेक्टर सोसाइटी में साफ सफाई न होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। इन सेक्टरों और सोसाइटी में हजारों परिवार रहते हैं। रोजाना घरों से भारी मात्रा में कूड़ा निकलता है। पार्क, सड़क, मार्केट और अन्य स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। लोगों ने मजबूर होकर कूड़ा थैली में भरकर इधर-उधर फेंकना या घर के बाहर टांगना शुरू कर दिया है। कई सेक्टरों में घर के बाहर दीवार पर कूड़े की थैलियां लटकी हुई हैं।