ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की बिल्डरों को दो टूक: 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्री, नहीं तो राहत पैकेज होगा वापस
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डरों को दो टूक कहा है कि पेंडिंग फ्लैटों की रजिस्ट्री 31 दिसंबर तक संपन्न कराएं, अन्यथा अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से बिल्डरों को दी गई राहत को प्राधिकरण वापस ले लेगा।
एसीईओ ने एनओसी के नाम पर फ्लैट खरीदारों से मोटी रकम ऐंठने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसीईओ ने साफ कहा है कि लीज डीड पर विलंब शुल्क से राहत सिर्फ 21 जनवरी 2025 तक ही है। इसके बाद और समय नहीं दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भी फ्लैटों की रजिस्ट्री लटकाने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसीईओ ने कहा कि यह आखिरी मौका है। 31 दिसंबर तक फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराने वाले बिल्डरों को अब और समय नहीं दिया जाएगा।
फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराने वाले पांच बड़े प्रोजेक्ट इस प्रकार हैं:
- *यमुना बिल्डटेक (मिग्सन विलासा)*: ईटा टू, 763 फ्लैट
- *देविका गोल्डहोम*: सेक्टर-1, 714 फ्लैट
- *एसडीएस इंफ्राटेक*: ओमेगा टू, 396 फ्लैट
- *अजय इंटरप्राइज*: सेक्टर-2, 240 फ्लैट
- *महालक्ष्मी बिल्डटेक (मिग्सन अल्टिमो)*: ओमीक्रॉन-3, 145 फ्लैट