मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल  14 दिनो के लिये गये जेल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया। जहां 15 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल  14 दिनो के लिये गये जेल 

 दिनांक 07/09/2021 :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया। जहां 15 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।


सोशल मीडिया में नंदकुमार बघेल का बयान वायरल होने के बाद ब्राम्हण समाज में नाराजगी रही, और उनके खिलाफ दीनदयाल उपाध्याय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 153 (क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने नंदकुमार बघेल को यूपी से गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची, और जज जनक कुमार हिडको के कोर्ट में पेश किया गया ।

बताया गया कि नंदकुमार बघेल की तरफ से जमानत के लिए आवेदन नहीं किया गया था। इसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं l

लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाडऩे वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो l