ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों को नवरात्रों में मिली खुशखबरी, जागरण और माता के भंडारे का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों को नवरात्रों में मिली खुशखबरी, जागरण और माता के भंडारे का  किया आयोजन

घर मिलने की खुशी से झूमे लोग करवाया भंडारा

Greater Noida: नोएडा वेस्ट आम्रपाली सेंचुरियन पार्क लोराइज ग्रेटर नोएडा में प्रथम भव्य माँ भगवती जागरण एवं भंडारा सोमवार, 23 वा 24 अक्टूबर, 2023 को संपन्न हुआ। आम्रपाली सेंचुरियन पार्क लोराइज के निवासियों द्वारा ये पहला माता का जागरण  था सभी निवासियों के सुख और सफल जीवन की अर्जी लगाई गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के  रहने वाले दीपांकर  सिंह ने हमे बताया कि आम्रपाली सेंचुरियन पार्क बायर्स ने अन्य सभी प्रोजेक्ट के शीघ्र कंप्लीशन की मनोकामना भी कीहै। आम्रपाली प्रोजेक्ट सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में बन रहे है। ये प्रोजेक्ट 2012 में लॉन्च हुआ था और जब की इस तरह का सांस्कृतिक आयोजन हो रहा है तो एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है सभी आम्रपाली फ्लैट बायर्स में। जागरण में सभी पक्ष ने अपना योगदान दिया है विशेष कर एनबीसीसी, कोर्ट रिसीवर ऑफिस और सेंचुरियन पार्क लॉराइज अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन जिनके तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

दीप प्रज्वलन एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नेश सिंह एवं सीनियर सिटीजन के द्वारा किया गया जिसमें सभी सेंचुरियन पार्क रेजिडेंट्स मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का क्रियान्वयन एसोसिएशन की सेक्रेट्री डिंपी गुप्ता द्वारा किया गया। माता की चौकी के दौरान सभी पदाधिकारी सुजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, राजीव, जयपाल, वंदना, और सोसेटी के निवासी मौजूद रहे। 

रत्नेश सिंह ने बताया कि आम्रपाली सेंचुरियन पार्क लोराइज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की शुरुआत एसोसिएशन  ने ही की थी । उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्योहार इसी धूमधाम से मनाए जाएंगे!

अमित गुप्ता क्या कहना है कि मुझे 12 वर्ष के बाद  घर मिला है, माता रानी से शीघ्र सभी को अपने घर मिले  मैने ऐसी अर्जी लगाई है। एनबीसी और कोर्ट मकान खरीदारों  के सपनो को साकार कर रहे है जिससे सरकार और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास बढ़ रहा है!