थार की छत पर चढ़कर डांस कर रहे युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने

थार की छत पर चढ़कर डांस कर रहे युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने

Noida: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर खतरनाक स्टंट और सार्वजनिक जगह पर हुड़दंग का एक नया मामला सामने आया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक थार गाड़ी को एलिवेटेड रोड पर खड़ा कर स्टंट करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, एक युवक थार की छत पर चढ़कर डांस भी करने लगा. यह वीडियो रविवार देर शाम करीब 9 बजे का है. ये युवक सेक्टर 62 से सेक्टर 18 जाने वाले एलिवेटेड रोड पर इस खतरनाक हरकत को कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो गई. थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थार गाड़ी की पहचान कर ली है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संबंधित वाहन का ₹38,500 का चालान कर दिया गया है. इसके साथ ही युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग और सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.