शादी में कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, दुल्हन के मामा को आरोपियों ने चाकू से गोदा
Noida:जिले के कोतवाली जारचा क्षेत्र के मुठयानी गांव के पास कार हटाने को लेकर हुए विवाद में दबंग कार चालकों ने मोटर साइकिल सवार युवक को चाकू से गोद कर घायल कर दिया। स्वजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के स्वजन ने तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार छायसा की प्रेमलता शर्मा ने बताया कि बुधवार को पति अशोक शर्मा दोस्त नरेश के साथ मोटर साइकिल द्वारा भांजी की शादी में शामिल होने मुठयानी गांव गए थे। समारोह के बाद रात आठ बजे के करीब वापस लौट रहे थे। मुठयानी गांव से बाहर निकाल कर जैसे ही गुलावठी खुर्द गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आए कार सवार छह लोगों ने मोटर साइकिल को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोपितों ने अशोक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे बेहोश होकर वह जमीन पर गिर गया।
घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। दोस्त ने स्वजन को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित भी बारात में शामिल होने आए थे। समारोह में कार हटाने को लेकर अशोक का विवाद हो गया था। आरोपितों ने रेकी कर उन पर हमला किया। पीड़ित की पत्नी प्रेमलता ने नकुल, आकाश, बब्लू व दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी जारचा सुनील कुमार बैसला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शादी समारोह से लौटते समय कार मोटर साइकिल निकालने को लेकर हुए विवाद में पूर्व परिचित लोगों द्वारा पीड़ित पर चाकुओं से हमला किया गया। टीम गठित कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।