नोएडा शहर में धूमधाम से निकली साईं यात्रा

Noida: साईं करुणा धाम के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में भव्य साईं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में साई बाबा की भव्य मूर्ति को एक खुली गाड़ी में रखा गया और गाड़ी को फूलों से सुसज्जित किया गया। इसके साथ एक बड़े वाहन में साउंड सिस्टम लगाया गया, जिससे पूरी यात्रा में बाबा के भजनों का गायन चलता रहे। यात्रा में मुम्बई-नासिक का मशहूर बैठ और ढोल भी अपने करतब दिखाता रहा।
साईं करुणा धाम मंदिर के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि यह यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रात 8:30 बजे शुरु हुई। उसके बाद सेक्टर-52 का भ्रमण करते हुए सेक्टर-53 और 61 के मध्य मार्ग से होकर सेक्टर के ब्लाक A, C, D और अन्य बहुमंजलीय ईमारतों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचने के पश्चात पूजा-आरती कर यात्रा सम्पन्न हुई। इस यात्रा में लगभग 15 छोटे वाहन और 200 से अधिक यात्री पूरे मार्ग पर साथ चलते रहे।
यात्रा के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने यात्रियों के लिए जलपान का आयोजन किया गया। बाबा की आरती भी उतारी गई। इस दौरान रवि गुप्ता, जीसी अग्रवाल, योगेन्द्र सिंह, अशोक चौहान, सुनील घासी आदि भक्ति यात्रा में शामिल हुए।