कल से नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत,ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान तो घर से देख कर निकले

कल से नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत,ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान तो घर से देख कर निकले

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक बने एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। पहले पुरानी सड़क को काट कर उखाड़ा जाएगा। फिर उसकी जगह दो परत बिछाकर नई सड़क तैयार की जाएगी। इस दौरान एलिवेटेड रोड पर 2 लेन का ट्रैफिक रोका जाएगा। सिर्फ एक लेन से वाहन निकलेंगा। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर डायवर्जन कर एलिवेटेड रोड के नीचे से वाहनों को गुजार कर अगले लूप से ऊपर चढ़ाया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने 90 दिन में काम पूरा करने का दावा कर ट्रैफिक पुलिस से मंजूरी मांगी है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार सुबह और शाम निरीक्षण कर प्लान तैयार कर लिया है। प्लान यह है कि एलिवेटेड की दोनों ही सड़कों की मरम्मत दो-दो टुकड़ों में करवाई जाएगी। इससे ट्रैफिक दबाव नीचे भी कम रहेगा।

बात अगर ट्रैफिक प्लान की करें तो पहले काम सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाने वाली लेन पर होगा। इसमें पहले चरण में सेक्टर-18 से एनटीपीसी लूप तक की सड़क ट्रैफिक पुलिस अथॉरिटी को सौंपेगी। 3 लेन की इस सड़क पर दो लेन बैरिकेडिंग करवाकर बंद की जाएंगी और एक लेन ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी। सुबह और शाम पीक आवर में एक लेन से ट्रैफिक नहीं निकल पाएगा। इसलिए वाहनों का दबाव बढ़ते ही डायवर्जन कर एलिवेटेड रोड के नीचे से ट्रैफिक गुजारा जाएगा। आगे जो वाहन चालक चाहेंगे वह एनटीपीसी लूप से फिर एलिवेटेड रोड पर चढ़कर जा सकेंगे। एनटीपीसी लूप से आगे सेक्टर-61 तक हिस्से का काम होने पर एक लेन जरूर ऊपर खुली रहेगी या जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक बंद भी किया जा सकता है।

ट्रैफिक रोके जाने पर एलिवेटेड रोड से चढ़ने वाला ट्रैफिक पहले लूप सेक्टर-21-25 से उतार दिया जाएगा। इसी तरह सेक्टर-61 से 18 आने वाली सड़क का भी काम दो पार्ट में करवाया जाएगा। पहले सेक्टर-61 से लेकर सेक्टर-33 ए इस्कॉन मंदिर तक एलिवेटेड रोड की 2 लेन बंद कर एक से ट्रैफिक गुजारा जाएगा। बाकी ट्रैफिक नीचे से गुजरेगा। यह हिस्सा पूरा हो जाने के बाद आगे के काम के लिए इस्कॉन मंदिर लूप से ट्रैफिक उतारा जाएगा। फिर यह ट्रैफिक सेक्टर-31 के लूप से ऊपर चढ़ भी सकेगा। इससे बीच के हिस्से की रिसर्फेसिंग होगी।

एलिवेटेड रोड की मरम्मत की जरूरत पिछले कई महीनों से बनी हुई है। निर्माण एजेंसी जिसने इस एलिवेटेड रोड को बनाया था उसका डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड भी पूरा हो गया है। ऐसे में अब अथॉरिटी की पूरी जिम्मेदारी है। विश्वभारती पब्लिक स्कूल से शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर-61 तक यह एलिवेटेड रोड 4.8 किलोमीटर की दूरी में बना है। इसके निर्माण में 480 करोड़ रुपये का भुगतान अथॉरिटी से हुआ है। निर्माण 15 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, 14 अक्टूबर 2017 डेडलाइन थी। 2017-018 में यह एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए खोला गया था। अब रिसर्फेसिंग का यह काम करीब 15 करोड़ 94 लाख रुपये से अथॉरिटी करवाएगी। पूरी एलिवेटेड रोड जगह-जगह उखड़ी हुई है। ऐसे में वाहन चालकों का सफर आसान नहीं है।