गांव-गांव पंचायत कर दिल्ली कूच के लिए समर्थन जुटाएंगे किसान

गांव-गांव पंचायत कर दिल्ली कूच के लिए समर्थन जुटाएंगे किसान

Noida: नोएडा अथॉरिटी के बाहर धरना दे रहे किसानों ने 8 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान अब समर्थन जुटाने के लिए गांव-गांव जाकर पंचायत करेंगे। सेक्टर-6 नोएडा अथॉरिटी दफ्तर के सामने धरना देते हुए शनिवार को 54 दिन हो गए। इससे पहले शुक्रवार को हुई महापंचायत में निर्णय लिया था कि 8 फरवरी को दिल्ली स्थित संसद का घेराव करेंगे। इसको सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने तैयारियां तेज की हैं।

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने बताया कि दिल्ली कूच करने में उनके संगठन के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा एरिया की अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान संगठन भी शामिल होगा। ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एरिया के औसतन हर गांव के किसान दिल्ली जाएंगे। अगर नोएडा-दिल्ली वाले चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आने वाले समय में धरनास्थन वहीं बन जाएगा।

एनटीपीसी पर किसानों के धरने में पहुंचे पूर्व आईपीएस : पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर शनिवार को सेक्टर-24 एनटीपीसी मुख्यालय के सामने धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे। अमिताभ ठाकुर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जबकि नूतन ठाकुर राष्ट्रीय महासचिव हैं। करीब सवा घंटे तक किसानों के बीच रहकर उन्होंने उनकी मांगें जानी। मांगें जानने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये आपका हक है और इसको हर हाल में दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हर कदम पर किसानों के साथ रहूंगा।