गाजियाबाद के ई- रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर

गाजियाबाद के ई- रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ई- रिक्शा के रूट निर्धारण पर काम चल रहा है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए जनवरी के अंत तक ई-रिक्शा चालकों को रूट दिया जाएगा। सर्वे के बाद पुलिस इस काम शुरू करने वाली है। किसी चालक या पब्लिक को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जनवरी अंत तक इस काम को शुरू कर दिया जाएगा। ऑटो की तरह ई-रिक्शा को रूट दिया जाएगा। इससे इंटरनल स्थानों पर रहने वाले लोगों को भी आने-जाने का साधन मिल सकेका।

जानकारी के अनुसार, ये रूट एक साथ जारी नहीं किए जाएंगे। किसी एक रोड को चिह्नित कर उसके कुछ हिस्से में इसे लागू किया जाएगा और धीरे-धीरे यह आगे बढ़ेगा। पुलिस की तरफ से रोड तय कर लिए गए हैं। पुलिस सबसे पहले लिंक रोड और जीटी रोड पर इसे शुरू कर सकती है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-9 से ई-रिक्शा को हटाकर उन्हें इंटरनल रास्तों पर किया था। वहीं, हाल में एलिवेटेड रोड से भी ई-रिक्शा चलाने पर पाबंदी लगाई गई थी।

अभी ई-रिक्शा बिना रूट के चल रहे हैं। कुछ स्थानों पर इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो गई है और जाम की स्थिति बनती है। कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां लोगों को साधन नहीं मिल पाता। इस परेशानी को दूर करने के लिए पुलिस ई-रिक्शा के लिए रूट बना रही है। इससे पहले मोदीनगर में ई-रिक्शा वालों को कुछ रूट दिए गए थे। जिससे जाम में लगना कम हो गया था। इसी कारण अब पूरी मेट्रो सिटी में इसी लागू किया जा रहा है।