मेरठ के शुभम भड़ाना बने फ्लाइंग ऑफिसर , गुर्जर समाज में खुशी की लहर

मेरठ के शुभम भड़ाना बने फ्लाइंग ऑफिसर , गुर्जर समाज में खुशी की लहर

शुभम भड़ाना बने फ्लाइंग ऑफिसर ,समाज का किया नाम रोशन

Ghaziabad l गाजियाबाद के चंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले शुभम सिंह भड़ाना का एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयन हुआ है। प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ अंक आने पर उनको राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। उधर, शुभम के परिवार और पैतृक गांव में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

शुभम के चाचा नरेंद्र भड़ाना ने बताया कि उनके भाई देवेंद्र कुमार एक निजी कंपनी में डिप्टी मैनेजर है। देवेंद्र का बेटा शुभम का साल-2021 में एएफसीएटी एग्जाम पास करने के बाद एयरफोर्स में चयन होने के बाद डेढ़ साल का प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर वह फ्लाइंग आफिसर बन गया है। ट्रेनिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शुभम को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। भारतीय वायु सेवा की ट्रेनिंग पूरी कर फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद  वह अपने घर पहुंचा और वहां पर मौजूद लोगों ने शुभम को फूल माला पहनकर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। शुभम के पिताजी के मित्र बिशन मावी ने हमें बताया है कि शुभम का पूरा परिवार बहुत ही शिक्षित और सभ्य है शुभम का परिवार करीब 12 साल पहले गांव से आकर गाजियाबाद में रहने लगे थे शुभम की प्रारंभिक  पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई उसके बाद गाजियाबाद के स्कूल में उसने अपनी पढ़ाई पूरी की शुभम के मरेठ खरखौदा स्थित धंतला गांव में लोगों ने शुभम के दादा  लख्मीचंद और दादी सरोज देवी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।